________________
आँख
74
आँजन
सामने न देखना; चकना उपेक्षा हो जाना; छत से आगे अँधेरा छा जाना 1 कमज़ोरी आदि के कारण क्षणमात्र लगना मरने के समय आँखे खुली रह जाना; जमना दृष्टि के लिए कुछ न दिखाई पड़ना 2 मूछित होना; आँखों के स्थिर करना; ~जाना आँख फूटना; झपकना नींद आना; आगे अँधेरा होना 1 संकट के समय निराश होना 2 मूच्छित
लापकाना आँख से संकेत करना; झेपना लज्जित होना, होना; आँखों के आगे चिनगारी छूटना चोट आदि के कारण शरमाना; ~टैगना टकटकी बँधना; ~टेढ़ी करना क्रोध चकाचौंध होना; आँखों के आगे नाचना या फिरना प्रकट करना; ~डालना ध्यान देना; दबाना 1 पलक 1 सामने दृश्य मौजूद रहना 2 स्मृति में बना रहना; आँखों के सिकोड़ना 2 आँख मचकाना; ~दिखाना 1 धमकाना 2 क्रोध आगे रखना सामने रखना; आँखों के डोरे (पु०) मदभरी करना; नखोलना ज्वर आदि के कारण बेसुध रहना; न आँखों की सुर्जी; आँखों को रो बैठना आँखें खो देना; ठहरना दृष्टि का न टिकना; न पसीजना 1 आँख में आँसू आँखों तले न लाना कुछ न समझना, तुच्छ समझना; आँखों न आना 2 दया न आना; नाक से डरना ईश्वर से डरना; देखा हुआ स्वयं देखा हुआ; आँखों पर पट्टी बाँध लेना निकालना अत्यधिक क्रोध भरी निगाह से देखना; 1 ध्यान न देना 2 देखना पसंद न करना; आँखों पर परदा नीची करना या होना लज्जित होना; नीली पीली, पड़ना समझ में न आना, भ्रम या संदेह होना; आँखों पर ~लाल पीली करना 1 गुस्सा दिखाना 2 धमकाना; पलकों का बोझ न होना अपने लोगों का भार न मालूम -पटपटा जाना आँख फूटना; पथराना मरने के समय होना; आँखों पर बिठाना आँखों पर बैठाना आदर-सत्कार पुतलियों का गतिहीन होना; -पसारना, ~फैलाना दूर तक करना, सम्मान से रखना; आँखों पर रखना आदर के साथ देखना; फड़कना पलक का बारम्बार हिलना; रखना; आँखों में खून उतरना क्रोध से आँखों का लाल ~फाइ-फाड़कर देखना चकित होकर देखना; फूटना होना; आँखों में चरबी छाना घमंड या प्रमाद से किसी की 1 अंधा होना 2 बुरा लगना; फेरना उपेक्षा करना, परिवर्तन उपेक्षा करना; आँखों में चुभना या खटकना अच्छा न आ जाना (प्रेम व्यवहार आदि में); ~फोड़ना आँख नष्ट लगना; आँखों में झाईं पड़ना आँखों का पकना; आँखों में करना, आँख पर ज़ोर पड़नेवाला काम करना; बंदकर या धूल झोंकना, डालना, देना छल करना, धोखा देना; आँखों मूंदकर काम करना 1 बिना सोच विचारकर किसी काम को में नाचना 1 ध्यान बना रहना 2 दृश्य का सामने बना रहना; करना 2 किसी बात की परवाह किए बगैर काम करना बंद आँखों में नोन देना आँखे फोड़ना; आँखों में बसना दिल में होना, ~मैंदना 1 आँख झपकना, नींद आना 2 मृत्यु होना; घर कर लेना; आँखों में भंग घुटना भंग के नशे में होना;
बचाना आँख चुराना, कतराना; बराबर करना आँखों में रखना 1 प्यार से रखना 2 सुरक्षित रखना; आँखों 1 सामने देखना 2 डटकर बात करना; -बिगड़ना आँख में रात काटना जागकर रात बिताना; आँखों में शील होना खराब होना; -बिछाना सम्मान करना; -बैठना किसी दयालु होना; आँखों में समाना 1 ध्यान पर चढ़ना 2 स्मरण कारणवश आँख का नष्ट हो जाना; ~भर आना 1 आँसू बना रहना; आँखों से ओझल होना सामने न रहना, दृष्टि से आना 2 दया आना; ~भर देखना अच्छी तरह देखना; दूर रहना, गायब हो जाना; आँखों से काम करना इशारे से ~भों टेढ़ी करना नाराज़ होना; ~मचकाना 1 बारबार काम निकालना; आँखों से गिरना आदर खो बैठना; आँखों पलकें गिराना 2 इशारा करना; ~मारना आँखों से इशारा से लगाकर रखना प्यार के साथ रखना करना; ~मिलाना समान दृष्टि डालना, बराबरी के भाव आँगन-(पु०) घर के अंदर या सामने का खुला स्थान, सहन देखना; ~मूंद लेना न देखना, ध्यान न देना; ~में आँख आंगिक-[ सं० (वि.) 1 अंग या अंगों से संबंधित 2 अंग डालना 1 आँख मिलाना 2 धृष्टतापूर्ण दृष्टि से देखना; ~में | चेष्टा या संकेत द्वारा अभिव्यक्त होनेवाला II (पु०) मृदंग खटकना अच्छा न लगना; ~में गड़ना 1 खटकना 2 मन । बजानेवाला पखावजी लुभाना; ~में चुभना 1 पसंद आना 2 बुरा लगना; ~में | आंग्ल-सं० (वि०) अंग्रेज़, अंग्रेज़ी बसना ध्यान पर चढ़ना; ~लगना 1 नींद आना 2 दिल | आँधी-(स्त्री०) महीन जाली की चलनी लगना, प्यार होना; ~लड़ना 1 नज़र मिलना 2 प्रेम दृष्टि से आँच-(स्त्री०) 1 गरमी 2 लपट 3 आग 4 संकट । ~खाना देखना; ~लड़ाना आँख मिलाना, घूरना; ~ललचाना देखने 1 आग पर पकाया जाना 2 अधिक आँच खा जाना 3 ताव की इच्छा करना या देखने की इच्छा होना; लाल करना खाना; दिखाना 1 आग के पास रखना 2 कष्ट 3 मनोवेग क्रोधपूर्ण दृष्टि से देखना; ~सामने न करना शर्म आदि के की प्रबल अनुभूति कारण सामने ने देखना; ~सेंकना सौंदर्य दर्शन से सुख का आँचल-(पु०) 1 पल्ला (धोती, ओढ़नी आदि वस्त्र का एक अनुभव करना; आँख मिलाना 1 नजरें बराबर करना 2 आँख सिरा) 2 क्षेत्र। -ओढ़ना, पसारना माँगने के लिए लड़ाना; से भी न देखना तुच्छ समझना, कुछ भी महत्त्व न दीनतापूर्वक पल्ला फैलाना; ~दबाना दूध पीना; देना देना; ~होना परख होना, ज्ञान होना; आँखें चढ़ना नींद आदि 1 बच्चे को दूध पिलाना 2 विवाह की एक रीति 3 आँचल से के कारण पलकों का चढ़ जाना; आंखे चार करना या होना हवा करना; ~में बाँधना 1 गाँठ बाँधना, अच्छी तरह याद देखा देखी करना आँखें ठंडी होना जी भरना तृप्त होना; कर लेना 2 सर्वदा साथ रखना (वस्तु आदि); ~लेना
आँखें डबडबाना आँखों में आँसू आ जाना; आँखें तरेरना आँचल से पैर छूकर प्रणाम करना गुस्से में देखना; आँखें दौड़ाना नज़र दौड़ाना, इधर-उधर आंचलिक-सं० (वि०) 1 अंचल का 2 किसी क्षेत्र या प्रांत से देखना; आँखें फिर जाना उपेक्षा करना, नज़र बदल जाना; | संबंधित, क्षेत्रीय आँखों की ठंडक अति प्रिय वस्तु या व्यक्ति; आँखों के | आँजन-(पु०) अंजन, काजल