________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
द्वितीय अध्याय
विविध शरीराङ्गों पर व्रणशोथ का प्रभाव
अब हम शरीर के अंग-प्रत्यङ्गों पर व्रणशोथ का क्या क्या प्रभाव पड़ता है, उनकी स्वाभाविक रचना में कौन-कौन परिवर्तन हो जाते हैं तथा उनके कारण कौन-कौन रोगलक्षण प्रकट होते हैं इन सबका सूक्ष्मदृष्टि से विचार करेंगे । यद्यपि यह वर्णन विशिष्ट विकृतिविज्ञान के अन्तर्गत आता है परन्तु हमने अपना दृष्टिकोण उपस्थित करने के लिए ऐसी काल्पनिक विभेदक रेखा को मानना आवश्यक नहीं समझा । एक साथ ही सम्पूर्ण विषय को पढ़ने से न केवल विषय का ज्ञान ही पूर्ण हो जाता है अपि तु भविष्यकाल में किस मार्ग का अवलम्बन करने से इस दिशा में गवेषणात्मक कितना कार्य हो सकता है इसकी भी सूझ आ सकती है ।
महाधमनीपाक ( aortitis ) आन्त्रपुच्छपाक ( appendicitis ) धमनीपाक ( arteritis ) मणिपाक (balanitis )
आयुर्वेदीय विद्वानों के लिए यह विषय नवीन न होते हुए भी जितने विस्तृत रूप में इधर देखने को मिलेगा उतना अन्यत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ होगा । इसमें जो नवीन दृष्टिकोण दिया गया है उसका समावेश आयुर्वेदीय संहिताओं के नूतन संस्करणों में ज्ञान-विज्ञानवृद्धि के लिए परमावश्यक है । इस अध्याय में वर्णित सम्पूर्ण ज्ञान प्रत्यक्ष दिग्दर्शन पर तथा समीचीन अवलोकन के आधार पर ही सञ्चित होने से ग्राह्य है । 'नवीन शब्दों का प्रयोग विषय को स्पष्ट करने के लिए है ताकि समझने में कठिनता न पड़े। उदाहरण के लिए अस्थि के व्रणशोथ को अस्थिशोथ या अस्थिशोफ न कहकर अस्थिपाक से प्रकट किया गया है । व्रणशोथ में रक्त की अधिकता, उष्णता, शूल, सूजन आदि सभी प्रकोप के लक्षण हैं अतः विभिन्न अङ्गों के व्रणशोथ 'पाक' अथवा 'कोप' के द्वारा प्रकट किए गये हैं। इनकी नामावलि नीचे प्रकट की जाती है ::
श्वासनालपाक ( bronchitis ) हृत्पाक ( oarditis ) कोशोति पाक (cellulitis )
केशालपाक ( capillaritis )
गर्भग्रैवपाक ( cervicitis ) पित्तप्रणालपाक ( cholangitis ) पित्ताशयपाक (cholecystitis ) मलाशयपाक (colitis )
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
बस्तिपाक (cystitis ) अंगुलिपाक ( dactilitis ) चर्मपाक ( dermatitis ) चर्मपेशीपाक ( dermatomyositis )
अंधस्यूनपाक ( divertioulitis ) मस्तिष्कपक ( encephalitis ) मन्दकमस्तिष्क पाक ( encephalitis lethar
gica )
अन्तर्धमनीपाक (endarteritis ) हृदन्तःपाक (endocarditis ) गर्भाशयान्तःपाक ( endometritis ) आन्त्रपाक (enteritis )
For Private and Personal Use Only