________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
॥ सर्वार्थसिद्धिवचनिका पंडित जयचंदजीकृता ॥ द्वितीय अध्याय ॥ पान २८१ ॥
बहुरि अणिमादिक आठ गुण तिनिका ईश्वरपणाका योग एक अनेक छोटा बडा शरीर अनेकप्रकार करणां सो विक्रिया कहिये । सोही है प्रयोजन जाका ताकूं वैक्रियिक कहिये | बहुरि सूक्ष्म पदार्थका निर्णय के अर्थि तथा असंयमके दूरि करने की इच्छा करि प्रमत्त गुणस्थानवर्ती मुनिकरि रचिये सो आहारक है । बहुरि तेजका कारण अन्य देहकूं दीप्तिरूप करनेको निमित्त तथा तेजके विषै
या सो तैजस है । बहुरि कर्मनिका कार्य सो कार्मण है । कर्मके कार्य सर्वही शरीर है परंतु रूढी के वश किशेषपणकार कार्मणही कूं कर्मका कार्यरूप निरुक्ति करी है । इहां कोई पूछे, अन्यशरीरकूं कार्मण निमित्त है बहुरि कार्मणकूं कहा निमित्त है ? ताका समाधान, जो, कार्मणकूं कार्मणी निमित्त है । अथवा जीवके परिणाम मिथ्यादर्शनादिक निमित्त हैं |
आगे जैसे औदारिककी इंद्रियनिकरि उपलब्धि है यह इंद्रियनिकरि ग्रहण होय है तैसें अन्यशरीका ग्रहण काहे न होय है ? ऐसें पूछे सूत्र कहै हैं
॥ परं परं सूक्ष्मम् ॥ ३७ ॥
।
याका अर्थ -- औदारिकतें अगिले अगिले शरीर सूक्ष्म हैं है । तौभी विवक्षा व्यवस्थार्थके विषै गति है । बहुरि वीप्सा कहिये
For Private and Personal Use Only
इहां परशब्दका अनेक अर्थ दोयवार परशब्द कह्या सो