________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
॥ सर्वार्थसिद्धिवचनिका पंडित जयचंदजीकृता ॥ चतुर्थ अध्याय ॥ पान ३९५ ॥ याका अर्थ- इहां च शद पहले सूत्रमें कही स्थितिका समुच्चय कर है । तातें ऐसा अर्थ है जो भवनवासी देवनिकीभी जघन्यस्थिति दशहजार वर्षकीही है ऐसें जाननी । आगे व्यंतरदेवनिकी जघन्यस्थिति कहा है? ऐसे पूछे सूत्र कहै हैं
॥ व्यन्तराणां च ॥ ३८॥ याका अर्थ- यहांभी च शब्दकरि पूर्वसूत्रमें कही स्थितिका समुच्चय करै है। तातें व्यंतरदे. पनिकीभी जघन्यस्थिति दशहजार वर्षकी जाननी ॥ आगे व्यंतरदेवनिकी उत्कृष्टस्थिति कहा है ? ऐसे पूछ सूत्र कहै हैं
॥ अपरा पल्योपममधिकम् ॥ ३९॥ चाका अर्थ-व्यंतरदेवनिकी उत्कृष्टस्थिति एक पल्य कळू अधिक है ॥ आगें ज्योतिषी देवनिकी उत्कृष्टस्थिति कहनेयोग्य है ऐसें पूछे सूत्र कहै हैं
॥ज्योतिष्काणां च ॥४०॥ याका अर्थ-- इहां च शब्द है सो पहले सूत्रमें स्थिति कही ताका समुच्चय करै है। तातें * ज्योतिषी देवनिकी आयु साधिक एक पल्यकी है।
For Private and Personal Use Only