________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
॥ सर्वार्थसिद्धिवचनका पंडित जयचंदजीकृता ॥ पंचम अध्याय ॥ पान ४६६ ।।
है | बहुरि इहां कोई अन्यमती तर्क करै, जो, परमाणु तौ सदा बंधरूपही है । परमाणु बुद्धिकार | कल्पना कीजिये है | तैसें एकपरमाणु के विषै अविभागपरिच्छेद कल्पिये है। तैसें बंधनरूप स्कंध है ताके विषै परमाणु कल्पिये हैं । तुमनें काहू परमाणुके बंध बताया काहू के निषेध बताया सो यह युक्त नाहीं । ताका समाधान, जातें आगममें पुद्गल के छह भेद कहे हैं। पृथवी जल छाया च्यारि इन्द्रियनि विषय रसादिकं कार्मणस्कंध परमाणु ऐसें । इनमें परमाणु कह्या है, सो सत्यार्थ प्रत्यक्षज्ञानी देखकर कहा है । तातें कल्पित नाहीं है । तातें केई परमाणुके बंध न होय है तिनके निषेभी है । ऐसा न कहना जो स्कंधही बंधानरूप सदा है, परमाणु नाहीं ॥
आगें अधिकगुणकरिबंध होय है, तुल्यगुणनिकरि न होय है, ऐसा कौंन अर्थि कह्या ? ऐसे पूछें सूत्र कहै हैं—
॥ बन्धेऽधिक पारिणामिकौ च ॥ ३८ ॥
याका अर्थ - बंध होतें अधिक गुण दोय हैं । ते हीनगुणकूं अपने परिणामस्वरूप करे हैं । इहां अधिक शब्दके गुणशब्दकी पूर्वसूत्रतें अनुवृत्ति करणी । ऐसें अधिकगुण ऐसें कहना । या भांति दोयगुण आदि स्निग्ध रूक्ष परमाणुकें चतुर्गुण आदि स्निग्ध रूक्ष परमाणुनिस्वरूप पारिणा
For Private and Personal Use Only
Scervin