________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
www.kobatirth.org
ఆడోదకులందరకాండనుందరంటారనుకులందరకుండునని
॥ सर्वार्थसिद्धिवचनिका पंडित जयचंदजीकृता ॥ चतुर्थ अध्याय ॥ पान ३९२ ॥ सागर अधिकरहित है। आरण अच्युतविर्षे सातमें पंद्रह मिले तब बाईस सागर अधिकरहित है ।।
आगें इनके उपरि स्थिति जाननेकू सूत्र कहें हैं॥ आरणाच्युतादूर्ध्वमेकैकेन नवसु वेयकेषु विजयादिषु सर्वार्थसिध्दौ च ॥३२॥
याका अर्थ-- इहां अधिकका ग्रहणकी अनुवृत्ति करि एकएक वढावना। अवेयकके नवशद्धका ग्रहण एकएक करि बढता जुदा जनावै है। नवशब्द न होय तौ अवेयकविर्षे एकही वधावना ठहरै । बहुरि विजयादिकें आदिशब्द है सो प्रकारार्थ है । सो विजयादिकीज्योंही अनुदिश है, ताका ग्रहण करना । बहुरि सर्वार्थसिद्धिका जुदा ग्रहण जघन्यस्थितिका अभाव जनावनेके अर्थि है । तातें ऐसा अर्थ भया, नीचिले ग्रैवेयकत्रिकमें पहले ग्रैवेयकमें तौ तेईस सागरकी स्थिति है । दूसरेमें चौवीस सागरकी है। तीसरेमें पचीस सागरकी है। बहुरि मध्यप्रैवेयकत्रिकमें पहलेमें छवीस सागर है । दूसरेमें सताईस सागर है। तीसरेमें अट्ठाईस सागर है । उपरले ग्रेवेयकत्रिकमें उनतीस सागर है । दूसरेमें तीस सागर है । तीसरेमें इकतीस सागर है । अनुदिशविमानविर्षे बत्तीस सागर है । विजयादिक विमाननिविर्षे तेतीस सागर उत्कृष्ट है । सर्वार्थसिद्धिविर्षे तेतीस सागर | उत्कृष्टही है । इहां जघन्य नाहीं ॥
cartobertisertiorertisertik-extipreritsar ext
For Private and Personal Use Only