________________ गया / वहाँ एक धोबी के घाट पर उसने मल का त्याग किया। यह देख कर धोबी को बहुत क्रोध आया। वह साधु को गालियाँ देने लगा। साधु भी शान्त न रह सका / वह भी अपने धर्मके विरुद्ध आचरण कर धोबी को गालियाँ देने लगा। धोबीने साधु का हाथ पकड़ा / साधुने भी धोबी का हाथ पकड़ लिया / साधु दुबला पतला था और धोबी शरीर का हृष्टपुष्ट था इसलिए इसने साधु को खूब पीटा। मार खाकर साधु अपने स्थान पर आया और बैठ कर स्वस्थ हुआ। उसी समय उस की सेवा करनेवाला देव आया और उसने पूछा, " महाराज ! सुख साता है ? " / साधुने कहाः-" अरे ! मुझ को धोबीने मारा उस समय तू कहाँ गया था ?" / देवने उत्तर दिया:-" महाराज मैं आपके पास ही था / साधुने पूछा:-" तब धोत्री को, मुझे मारने से तूने क्यों नहीं रोका ? " / देवने उत्तर दिया:-" महाराज ! उस समय मैं यह नहीं पहिचान सका था कि आप दोनों में से धोबी कौन है और साधु कौन है ?" / देव के वचन सुन कर साधुने शान्ति के साथ सोचा तो उसे विदित हुआ कि देव का कहना सर्वथा ठीक है / मैंने बडी