________________
४.२.१.
दशम अध्याय
(विटामिन ए) की गोलियें देते हैं-- जिसमें Cod -Liver oilमिला रहता है। इसके सिवाय आजकल लीवर. ऐक्संट्रेक्ट Liver . Extract के इजक्शनों का भी अत्यधिक प्रयोग होने लगा है। ये . - इजैक्शन बैल तथा घोड़ों के Liver (जिगर) से बनाए जाते हैं।
ऐसी दवाईयों का उपयोग मांसाहार नहीं तो और क्या है ? आजकल — श्रावक एवं साधु भी सामिष इजैक्शन और टॉनिकों का खले रूप से.
उपयोग करने लगे हैं । अहिंसा के परिपालकों के लिए यह पतन को . . . पराकाष्ठा है। . . .; वस्तुतः देखा जाए तो दवा रोग को दूर करने का साधन है। ऐसी अनेक जड़ी बूटिएं एवं वनस्पति तथा खनिज पदार्थों से वनो औषधिएं हैं, जो रोग-निवारण में बहुत उपयोगी हैं । और यह भी कोई निश्चय नहीं है कि भ्रष्ट दवाओं का सेवन करने से मनुष्य कभी मरेगा
नहीं या पूर्णतया रोग मुक्त हो जायगा । अस्तु, मनुष्य को अपने धर्मः .. पर विश्वास रख कर, भ्रष्ट चीज़ों से सदा दूर रहना चाहिए। : जवः..... गांवी जी दक्षिण अफ्रीका में थे तब कस्तूरवा सख्त बीमार हो गई:
... थी। डाक्टर ने कस्तूरबा को मांस का शोरबा देने के लिए कहा और -.. साथ में यह भी कह दिया कि यदि मांस का शोरवा नहीं दिया गया:
तो:जीवन खतरे में है। गांधी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो होना
होगा वह होगा परन्तु. मैं उसे शोरबा नहीं दूंगा । : बापू ने जब ना को. __ पूछा तो उन्होंने सीधी-सादी भाषा में कहा- शोरबां पीकर इस
मानव देह को मैं अपवित्र नहीं करना चाहती। उनकी दृढ श्रद्धा थी। 'सात्त्विक उपचार चलता रहा और वे स्वस्थ हो गई। इसी तरह बापू .... स्वयं वोमार पड़े तथा उनका पुत्र देवदास बीमार पड़ा तब भी उन्होंने . ऐसे अभक्ष्य पदार्थ स्वयं लेने एवं अपने पुत्र को देने से स्पष्ट इन्कार