________________
अनगार-धर्म
द्वादश अध्याय
प्रश्न- मुक्ति की साधना का मार्ग क्या है ? किस तरह के आचरण से आत्मा का विकास होता है ? उक्त साधना-धर्म कितने प्रकार का है ?
.
.
1
•
उत्तर- कर्म से सर्वथा छुटकारा पाना ही मुक्ति है । इस बात को प्रायः सभी वास्तिक माने जाने वाले दर्शनों मे स्वीकार किया है । परन्तु साधना के मार्ग में सभी विचारक एकमत नहीं हैं । कुछ विनारकों का कहना है कि आत्मा के स्वरूप को पहचान लो, तुम्हारी मुक्ति:. हो जायगी, उसे प्राप्त करने के लिए किया कांड व्यर्थ है । इस मत में ज्ञान ही मुक्ति का साधन है । कुछ विचारक क्रिया- कांठ पर जोर देते हैं। उनका कहना है कि तुम वेद-विहित कर्म करते जानो, मुक्ति हो जायगी । मुक्ति केलिए उसके या श्रात्मा के स्वरूप का परिज्ञान प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं । रोग से मुक्त होने के लिए यह प्रा मश्यक है कि औषध का सेवन किया जाए, परन्तु यह जरूरी नहीं है. कि उसके स्वरूप को भी जाना जाए |
#