Book Title: Prashno Ke Uttar Part 2
Author(s): Atmaramji Maharaj
Publisher: Atmaram Jain Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 590
________________ -- ..९२७ ... प्रश्नों के उत्तर गदा, पुष्पमाला, धनुष, अमोघवाण (शक्ति), कौस्तुभमणि और महारथ ... ये सात रन पैदा हो जाते हैं। वासुदेव के शरीर में चक्रवर्ती का :.. आधा वल होता है। ... ... वासुदेव से पहले प्रति-वासुदेव पैदा होता है। यह दक्षिणार्ध · भरतक्षेत्र पर राज्य करता है। पर वासुदेव इसे मार कर उसके राज्य के अधिकारी बन जाते हैं। वासुदेव का तीन खण्डों पर एक छत्र राज्य होता है । बलदेव, वासुदेव से पहले जन्म लेते हैं और वासुदेव .. के समान होते हैं। दोनों के पिता एक होते हैं, और माता अलग-अलग होती है। दोनों भाइयों में परस्पर अत्यन्त प्रेम होने से दोनों ही मिल कर तीन खण्डों में राज्य करते हैं। वासुदेव से आधा बल बलदेव में होता है। वलदेव की आयु पूर्ण हुए वाद वे संयम धारण करके आयु का अन्त होने पर स्वर्ग या मोक्ष में चले जाते हैं। इस अवसर्पिणी काल में ९ वासुदेव, ९ प्रतिवासुदेव और ९ ', बलदेव माने जाते हैं । वासुदेवों के नाम ये हैं-- १-त्रिपृष्ठ, २-द्विपृष्ठ, ३-स्वयंभू, ४-पुरुषोत्तम, ५-पुरुषसिंह, ६-पुरुषपुण्डरीक, . - ७-दत्त, ८-लक्ष्मण, ६-कृष्ण। ...... .8 प्रतिवासुदेव ... १- सुग्रीव, :.:२- तारक,... ३- मेरक, : -४-मधुकोट . . . ५-नसुभ, ६-बल,... .. . . . ७-प्रह्लाद, . ५-रावरण, .. ६-जरासंध, . . . ....... ........ ...... वलदेवः . . . . १-अचल, २-विजय, ३-भद्रा ४-सुप्रभ, ५-सुदर्शन ६-आनन्द, ७-नन्दन, ८-पद्मरथ (राम), 8-बलभद्र। . .. दुषमा-यह आरा २१ हजार वर्षों का होता है। इसमें भी.. .

Loading...

Page Navigation
1 ... 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606