________________
प्रश्नों के उत्तर
५१२
व्यक्ति दहेज़ में अधिक रुपया देते हैं उसी की कन्या के साथ वे विवाह कर लेते हैं । इससे साधारण घरों की लड़कियों का विवाह होना कंठिन हो जाता है । कई लड़कियों को इस के लिए अपना धर्म-नियम: भी छोड़ना पड़ता है। कई लड़कियों ने अपने प्राण तक भी दे दिए । और इस प्रथा से कई परिवार कर्ज के बोझ से इतने दब जाते हैं कि उनका जीवन निर्वाह कठिन हो जाता है। ग्रतः श्रावक को ऐसी राक्षसी वृत्ति का सर्वथा त्याग कर देना चाहिए।
११- जत-पिलणिया कम्मे - पूर्व युग में तेल की घाणी और गन्न का रस निकालने का कोल्हू यह दा यत्र ही थे । इन यन्त्रों को चलाने बैल एव ऊंट आदि पशुआ को महाकष्ट होता है । इसलिए यन्त्र से तेल एवं गन्ने के रस आदि निकाल कर उनका व्यापार करने का निषेध किया गया । परन्तु आज यन्त्र का विस्तार इतना हो गया है. कि वर्तमान युग को यन्त्र-युग कहा जाता है । वस्त्र वनान का, सूत कातने का, चानी-खांड बनाने का आटा पीसने का, घरों, सड़कों, कारखानों आदि में प्रकाश करने का आदि सभी काम यन्त्रों से लिए जाते हैं। भोजन पकाने एवं वस्त्र धाने का काम भी यन्त्र करने लगे है। हिसाव रखने एवं जोड़ने-घंटाने का काम भी यन्त्र कर देते हैं। इस .. तरह यन्त्र के बढ़ जाने से मानव एक तरह से बेकार - सा हो गया है. आज दुनिया में दिखाई देने वाले संघर्षो का मूल कारण यन्त्र ही है । जब से यन्त्र युग का प्रारम्भ हुआ है तब से मानव जीवन में बेकारी बढ़ती गई है । क्योंकि यन्त्र के जरिए सौ व्यक्तियों का काम एक व्यक्ति कर लेता है, इससे ९९ आदमी वेकार हो जाते हैं, उन का जीवन निर्वाह होना कठिन हो जाता है । दूसरे में उत्पादन इतना अधिक नेता जाता है कि उसको बेचने के लिए बाजार खोजने पड़ते हैं
.
AAAAAAAA