________________ नीति-शिक्षा-संग्रह (75) हर जगह विजय दिलाता है। इसलिए ऐसा धोड़ा किसी महापुरुष को ही मिलता है / जिस घोड़े का दाहिना नथना बाएँ से थोड़ा बड़ा होता है, वह घोड़ा लक्ष्मी की हानि करता है। जिस घोड़े को नासिका के दाहिने नथने पर सफेद दाग हो, वह उक्तम जाति का घोड़ा कुटुम्ब की वृद्धि करता है / जिस घोड़े की नासिका की दाहिनी ओर कमल के आकार का चिह्न हो, वह घोड़ा अपने स्वामी को राज्य आदि का लाभ कराता है। जिस घोड़े की दाहिनी नासिका पर मत्स्य (मछली) के आकार का चिह्न हो, वह घोड़ा पानी में भी अच्छी तरह तैर सकता है, तथा अपने स्वामी की लक्ष्मी बढ़ाता है / जिस घोड़े की दाहिनी नासिन्ता पर चक्र का चिह्न हो, वह घोड़ा पुत्रादि परिवार को बढ़ाता है / जिस बोड़ के बाई नासिका पर त्रिशूल का चिह्न हो, वह वोड़ा युद्ध में भर्जुन की भांति शत्रु को भयातुर करता है / जिस घोड़े की बाई नासिका पर भौरे का चिह्न हो, वह अपने स्वामी की बारह महीने के भीतर निस्सन्देह मृत्यु करता है / जिस घोड़े की बांई नासिका पर बादाम के आकार का लम्बा गोल सफेद दाग हो, वह घोड़ा कीर्ति नष्ट करता है / जिस घोड़े की बांई नासिका पर बहुत बाल हों और दाहिनी नासिका पर बिल्कुल बाल न हों, उस वोड़े को राक्षस के समान समझकर बहुत शीघ्र छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह घोड़ा धन और कुटुम्ब का नाश करता है। जिस घोड़े की