________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा आज कल बहुत से लड़के एक सुई को थाली में रखकर एक छोटा सा चुम्बक अंगुलियों में छिपा कर, थाली के नीचे इधर उधर घुमाते हैं / एसा करने से सुई भी इधर उधर चलने लगती है। वास्तव में वह चुम्बक के कारण ही घूमती है। कहते हैं अब से पाँच हजार वर्ष पहले चीन देश के लोग चुम्बकको काम में लाते थे / वे दिशा का पता इसी से लगाते थे / आज कल भी पानी के अन्दर जहाजाम इसी से दिशा का पता लगता है। जैस चुम्बक लोहे को अपनी ओर खींचता है, वैसे ही लोहा भी चुम्बक को अपनी ओर खींचता है। पर दोनों में जो बलवान होता है वह दूसरे को अपनी ओर खींच लेता है। प्रश्नावलि----- मुम्बक किस कहल है। वह अक्सर कहां पाया जाता है ? चुम्बक किम काम आता है. पाठ बाईसवाँ. रेशम. शायद पमा कोई भी लहका न होगा, जिसने रेशम के कपड़े न देखे हों। रेशम से अच्छे अच्छे