________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा [63 ___ काष्ट का चूर्ण चालनियों से छाना जाता है / चूर्ण छानने के लिये कई प्रकार की चालनियों की जरूरत होती है। जिनमें महीन मे महीन और मोटा चूर्ण भी छाना जा सके। चूर्ण पीसने के लिये साधारण खरल और ओखली काम में लाई जा सकती है। सरेस को बाजार से खरीद कर उचित रीति से तैयार करके फिर चूर्ण में मिलाते हैं , तब उसका काठ बनता है। उसमें असली काठ की तरह जाली का काम किया जा सकता है। यदि चूर्ण में तेल और मिला दिया जाय तो खुदाई और भी अच्छी तरह की जा सकती है। इन्हीं बनावटी लकड़ियों से जाली फूल और तरह तरह के बूटे बनाये जाते हैं। पाठ चौबीसवाँ. भारतबर्ष के देशी राज्य / इस समय हिन्दुस्थान में मुख्य राज्य अंगरेजी का है। परन्तु बहुत से हिन्दू मुसलमान राजा भी अंगरेजों की अधीनता में राज्य करते हैं। उत्तर में नेपाल और भूटान दो राज्य स्वतंत्र है।