________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा - हुआ झूठों का मुंह काला। सत्य का हुआ बोलबाला॥ एक बार हिल उठे हृदय-वीणा के सारे तार | . हुआ भारत में नव अवतार // वन- नया / वादिव- बाजे / मनुजों- मनुष्यों / हाहाकार- दुःख और अत्याचार से त्रस्त होने पर रक्षा के लिये चिल्लाना। आलोकित-- प्रकाशित / अबलाएँ- स्त्रियाँ / नूतन-- नयी / हरिये-- दूर कीजिये / भार-- बोझा / मुख में तृण रखना-- एक लोकोक्ति (मुहाविरा) है, इसका मतलब है दीन बन कर शरण लेना। शोणित-- रक्त , खून / हिंसा- किसी को चोट पहुँचाना, दुःख देना, नाश करना / काण्ड--कर्म / ब्रह्माण्ड-- संसार / कारागार--जेल। साम्य-- वराबरी, सब भाई भाई हैं, यह भाव / शंका-- सन्देह / चारों भाई--इससे यहां ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र से अभिप्राय है / बोलबाला-- एक मुहाविरा है, इस का प्रयोग : प्रतिष्ठा और प्रभाव के अर्थ में होता है। पाठ ३रा। . हम दीर्घजीवी कैसे हो सकते हैं ? मनुष्य के शरीर का अन्त मृत्यु है।जब शरीर किसी कारणसे प्राण-वायु के धारण करने में असमर्थ हो जाता है, तब मनुष्य मर जाता है। शरीर को दुर्बलता से बचाने और ऐसे हीनियमों पर चलने से. जो हमारे शरीर की जीव-शक्ति को लाभकारी हैं।