________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा न रक्खो। कितने हो भारतीय लड़के बड़ी परीक्षाओं में अंग्रेज निरीक्षकों को देखकर घबड़ा जाते हैं तुम ऐसा भय न करो। यदि तुममें दोष न होगा या तुम नकल न करोगे तो ये तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते / परीक्षालय में यदि तुम्हें पानी पीने लघुशंका करने अथवा अन्य किसी बात को आवश्यकता पड़े तो तुरंत अपनी जगह पर खड़े हो जाओ। टहलता हुआ निरीक्षक तुम्हारे पास आकर स्वयं पूछेगा और उचित प्रबंध कर देगा। शोर न करो। इन सब बातों पर ध्यान देने से परीक्षार्थी का उत्तीर्ण होना एक प्रकार से निश्चित है। कठिन शब्दों के अर्थ। पुरातन- प्राचीन / पारङ्गत- समर्थ ; पूर्ण ज्ञानी, गंभीर, पण्डित / वास्तविक असली। कृत्रिमता- बनावट, नकल / तात्पर्य मतलब / पर्याप्त- काफी / अनुत्तीर्ण- फैल / निर्भीक-निडर / लघुशंका- पेशाब /