________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा (66) देखा जाता है। यह सब यूरप से आई हुई इस कुरीति का फल है। - बच्चा! यदि तुम में कोई तम्बाकू पीता, खाता सूघता या चबाता है तो हमारी तुमसे प्रार्थना है कि अपनी बुद्धि से विचार करो कि इससे तुम्हें क्या लाभ है ? तुम्हें मालूम होगा कि तुम अपना समय, धन और स्वास्थ्य व्यर्थ खो रहे हो / क्या अमेरिका की एक जंगली जाति की इस घणित प्रथा को अपनाना तुम्हें शोभा देता है ? तम्बाकू एक बड़ा जहरीला पदार्थ है / अाध सेर तम्बाकू में जितना जहर होता है उसका पूरा प्रभाव मनुष्यों पर हो सके तो उससे तीन सौ श्रादमी मर सकते हैं / एक सिगरेट के विष के प्रभाव से दो आदमियों की मृत्यु हो सकती है। तम्बाकू का रस खेती को हानि पहुँचाने वाले कीड़ों के मारने के काम में प्राता है। अमेरिका के कृषक लाखों मन तम्बाकू का रस इस काम में लाते हैं। यदि आप सिगार को खोल कर पत्तों को चौड़ा करके अपने पेट पर रख लें और कपड़े से बांध दें तो कुछ देर बाद उन के विष का प्रभाव प्रापको स्वयं मालूम हो जायगा / ____जो तम्बाकू इतनी विषैली है, उसके सेवन से नीरोग मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा, बुद्धिमान पाठक इसको स्वयं समझ सकले हैं। अनुभव की बात है कि रेल में जब किसी तम्बाकू या सिगरेट पीने वाले के पास इसका सेवन न करने वाले मनुष्य को बैठना पड़ता है तो उसकी जान आफत में आ जाती है। यही यशा उन लोगों की होती है जो पहले पहल तम्बाकू पीना सीखते हैं। छोटे छोटे बच्चे जब अचानक उस कमरे में चले जाते हैं