________________ हिन्दी-घाल-शिक्षा ऐसा करने से मनुष्य का बड़ा कल्याण होता है / प्रकृति के. नियम तोड़ने से मनुष्य बड़ी विपत्ति में फंस जाता है। यह एक ऐसी बात है जिसे सब विद्वानों ने माना है। यदि तुम भूखे न हो तो मत खाओ / यदि ठण्ड लगती हो तो कपड़ा पहन लो, अन्यथा हानि होगी / मनुष्य को युवावस्था में परिश्रमी बनना चाहिए / बुढापे में शान्तिप्रिय होना चाहिये / किसी भी प्रालसी ने दीर्घायु नहीं पायी है / मनुष्य की जीव-शक्ति तथा उसके शरीर का गठन इस योग्य है कि यदि उसका सदुपयोग किया जाय तो मनुष्य निस्सन्देह सौ वर्ष तक जी सकता है। - RICE कठिन शब्दों के अर्थ. दीर्घजीवी- अधिक काल तक जीने वाले / क्षमता- शक्ति। आविर्भाव-सृष्टि, उत्पत्ति / जर्मनी-- यूरप के मध्य भाग का एक देश / जिसके कारण यूरप का महायुद्ध हुआ था। कला- उपाय, तरकीव / तात्कालिक-- थोड़ी देरके लिये, उस समय के लिये, क्षणिक / प्रायु-- उम्र / विज्ञ~ विद्वान् / मर्मज्ञ-मर्म (भेद) जानने वाले, जानकार / उष्णता- गर्मी / अन्त्येष्टिक्रिया- मृत-संस्कार / सदुपयोग- (सत्+उपयोग) ठीक उपयोग / पाठ 4 था। - ईश्वर और उसकी भक्ति। गुरुजी-नन्दकिशोर ! तेरे घुटने में यह क्या लगा है /