________________ (48) सेठिया जैन प्रन्यमाना जोर है उन्हें एक साथ एक रात दिन का उपवास करना चाहिये। तीन दिन से अधिक उपवास करने के पूर्व डाक्टर या वैध से सम्मति लेलेनी चाहिये। कठिन शब्दों के अर्थ कृशकाय- जिसका शरीर दुर्बल हो / आयुर्वेद- भारतवर्ष का चिकित्साशास्त्र / विद्युत्- विजली / प्राकृतिक चिकित्सा- वह चिकित्सा जिसमें बाहरी बातों की सहायता न लेकर प्राकृतिक (कुदरती) नियमों का सहारा लिया जाय / पाश्चात्य-पश्चिमीय, युरप और अमेरिका के / चिकित्सक-रोग दूर करने वाला। स्फूर्ति-फुरती / विवेचन- छानबीन / निराहार- विना कुछ खाये / पाठ 15 वाँ परीक्षा शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, योग्यता सम्पादन करना है, तथापि दूसरों के समक्ष यह प्रमाणित करने के लिये कि हममें अमुक श्रेणी की योग्यता है, परीक्षा देना और प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है / प्राचीनकाल में योग्यता-प्रदर्शन के लिये कागजी प्रमाणपत्रों का कोई प्रादर न करता था किन्तु भाजकल तो ऐसे प्रमाणपत्रों के बिना प्रायः काम ही नहीं चलता। इसीलिये हमारे देश में भी अनेक विषयों