________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा रखने पर भी छींटे गिर जायें, तो उस स्थान को खूब साफ करना चाहिए। जहां तक हो सके, रोगी के समीप बहुत कम आवागमन रखना चाहिए / क्योंकि यह बीमारी छूत से ही हो जाती है। किमी रिश्तेदार के घर जाना पड़े, तो यथासंभव उसके संसर्ग से बचना चाहिए---कपड़े लत्तों को दूर रखना चाहिए। जब बीमारी का प्रकोप हो, तोगरिष्ठ भोजन, बज़ारू दध और अन्य भोजन फल तथा हरा शाक न खाना चाहिए कच्चा पानी भी हानिकारक है, इसलिए विना गर्म किया हुआ न पीना चाहिए / कपूर आदि सुगंधित वस्तुएँ पास रखना विशेष लाभप्रद है / कहते हैं-इस बीमारी की अच्छी दवा कपूर का अर्क है। इसे सदा पाम रखना उचित है। पाठ सत्ताईसवाँ नीति के दोहे बड़े बड़ाई नहिं तजें. लघु रहीम इतराइ / राइ करोंदा होत है, कटहर होत न राह // 1 //