________________ (2) मानना कर्तव्य ही है / इनके सिवाय काशीवासी श्रीरामनाथलाल 'सुमन' द्वारा भी संशोधन कराया गया है। ___ छठा भाग तैयार कराने का भी विचार है और यथासंभव शीघ्र ही उसका कार्य प्रारम्भ हो जायगा / विद्वानों से निवेदन है कि अपनी 2 बहुमूल्य सम्मतियां भेजकर अनुगृहीत करते रहें, जिससे इस सीरीज़ को सर्वाङ्ग सुन्दर बनाने में कसर न रहे। लेखक महाशय ने इसके तैयार करने में अनेक लेखकों की फुटकर कृतियों, कविताओं, लेखों श्रादि से तथा समाचार-पत्रों से सहायता ली है, अतः उन सब का आभार स्वीकार करते हैं। बीकानेर ता. 1-5-28 ई० भैरोंदान जेठमल सेठिया निवेदक