________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा किशनगढ़, करोली, अलवर, टोंक, धौलपुर, उदयपुर जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, और सिरोही / इन की राजधानियों के नाम भी ये ही हैं। ये सब राज्य गवर्नर जनरल के आधीन हैं। गुजरात काठियावाड़- गायकवाड़ की राजधानी बड़ोदा है। काठियावाड़ में ओकमंडल, नवागढ़. जूनागढ़, भावनगर आदि छोटे रजवाड़े हैं। इन के सिवाय पालनपुर, महीकांटा, और रेवाकांठा की राजधानिया ये ही हैं / कोण में सावंतवाडी,कोल्हापुर, मिंध में वरपुर, कच्छ की राजधानी भुज है। ये मब रजवाड़े बम्बई के गवर्नर की रक्षा में हैं। हैदरावाद निजामत्रावणकोर की त्रिवेंद्रम,मैसरकी राजधानी श्रीरंगपटन,पुदुकोटा और कोचीनकी राजधानी चंचर है। ये सब मद्रासके गवर्नर की रक्षा में हैं / महेलखगह म रामपुर है,वह पश्चिमोत्तर देश के लेफ्टनेंट गर्वनर के आधीन है और कमाऊं की राजधानी टिहरी है। भारतवर्षके इन मुख्य रजवाड़ोंके सिवाय और भी छोटे२ रजवाड़े हैं / इनके सिवाय फरांसीसियों के चन्द्रनगर, गोदावरी पांडुचेरी कारीकाल और माही हैं / तथा पोर्चुगीजों के पंजुम(गोवा) दमन डायू वा ड्य हैं।