________________ सेठियाजैनग्रन्थमाला उनका अंगरेज़ों से कुछ भी सम्बन्ध नहीं है। नेपाल की राजधानी काठमडू और भूटान की तासीसूदन है। उत्तर में एक रक्षित राज्य शिकम है, जिसकी राजधानी तुमलांग है / दूसरा काश्मीर है, उसकी राजधानी श्रीनगर है। तीसरा जींद, चौथा नाभा, पाचवा कलशिया, छट्ठा कपूरथला, सातवा भावलपुर, आठवा चम्पा, नववा पटियाला है। इन में से शिकम बंगाल के लेफ्टनेंट गवर्नर की रक्षा में और बाकी आठ पंजाबगवर्नर के आधीन हैं। पूर्वमें कूचबिहार,मणीपुर,टिपरा है। इनकी राजधानीके नाम भी यही हैं। ये भी बंगाल के गवर्नर की रक्षा में हैं / मध्यभारत के रजवाड़े...-- रीवा, उँचहरा, मैहर, नागोद, पन्ना, टिहरी, दतिया, छतरपुर, अजयगढ़, चरखारी, बिजावर, उरछा / इन सब की राजधानी इन्हीं नामों से प्रख्यात है / संधिया की राजधानी ग्वालियर और होल्करकी राजधानी इन्दौर है। भोपाल, धार, देवास, बड़वानी, इन चारों की राजधानियों के नाम ये ही हैं,जो राज्यों के हैं। ये सब रजवाड़े रेजीडेंट एजण्ट की रक्षा में हैं। राजपूताने के रजवाड़े-- बीकानेर, जैसलमेर,