________________ दालचीनी, हर एक चीन चार चार आना भर ले गर्म पानी में द. स मिनट तक भिगोकर छान लेना / फिर चाय की तरह गुनगुना 2 पीना / सञ्जीवन धारा कपूर असली 1 भौंस, पोदिने का सत 1 भौंस, अजवाइन का सत 1 भौंस, लौंग का तेल 1 ड्राम, सोंठ का तेल 1 ड्राम, - नौसादर का सत 1 ड्राम / इन सब औषधियों को एक साथ एक शीशी में मिलाकर थोड़ी देर के लिये सूर्य की कड़ी किरणों में रख छोड़ो, सब एक साथ मिलकर तेल बन जायगा / जरूरत होने पर दश से पांच बूंद तक मिश्री अथवा बताशे पर टपका कर खा जावे / यह दवा पेट दर्द, जीमचलाने, उल्टी होने, तथा हैजे में एक दो खुगक से ही अपना चमत्कार दिखाती है / तथा दांत दर्द होने से रुई के फोहे के साथ दर्दस्थान पर लगाने से शीघ्र माराम हो जाता है / सांप, विच्छू भादि विषले जंतुओं के काटे हुए स्थान पर लगाने से विष शीघ्र उतर जाता है। मन्दाग्नि अर्क. लिकवीड टाका डायस्टेज [Liq Taka Diastase] पांच तोला, लिक्सर पेपैन [Elixer Papain] ढाई तोला, . 1 ढाई तोले का एक औंस होता है, एक औंस में पाठ डाम होते हैं।........ ....