________________ सेठियाजैनग्रन्थमाला wwwwwwwwwwwwwwww~~ नबन कर उन पर विजय प्राप्त करना मानव-कर्तव्य का सर्वोच आदर्श है। प्रश्नावलिः-- इस कथा से क्या सीखना चाहिये? सागर सेठ ने पतोहों का अनाचार नाई से सुनकर क्यों उसका प्रतिवाद नहीं किया? "जूठे हाथ से कौआ न उड़ाता था " इसका क्या मतलब है? N YTREपाठ सत्तरहवाँ. धन यह सब लोग जानते हैं कि कोई भी सांसारिक कार्य विना धन के नहीं होते। हर एक कार्य में धन की आवश्यकता होती है / किन्तु खर्च करने से पहले यह विचार करना चाहिये कि धन क्या वस्तु है? कैसे पैदा होता है? वह किन 2 कामों में आसकता है? धन वह उत्तम बलवान् और मोहक पदार्थ है, जिसके लिए लोग कठिन से कठिन और कलंकित से कलं. कित कार्य करते भी नहीं हिचकते / सिपाही धन ही के लिये युद्ध में लड़ते और प्राण दे देते हैं। उच्च कुलों के बहुत से लोग नीच कुलों की सेवा करते