________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा दूरी तक सुनाई पड़ता है ! जो इसका शब्द सुनेगा उसकी बीमारी मिट जायगी, और जो बीमारी होने वाली होगी, वह छह महीने तक न होगी / इतना कह कर देवता अपनी जगह चला गया वासुदेव ने वह भेरी भरीकार (भेरी बजाने वाले) को सौंप दी / तथा कह दिया कि इसे छह छह महीने बाद बजाना और हमकी रक्षा करना / यह आज्ञा देकर बासुदेव अपने महल में चले गये। दमरा दिन हुआ।अनेक राजाओं के समक्ष वासुदेवने भेरी बजबाई / भरा का बजा ना था, कि तमाम राग मिट गया। दूर देश में रहने वाला एक धनिक रोगी भेरो के माहात्म्य को सुनकर द्वारका की ओर आ रहा था! दुभाग्य से वह इतना दूर रह गया कि मेरी के शब्द को न सुन सका। जब वह पाले हारका में आया,तो सोचने लगा-~-अब क्या होगा? मेरी वह महीने बाद बजेगा और तब तक मेरा जीवित रहना कठिन है / इस प्रकार सोचते विचारते, उसे एक उपाय मझा। उसे म्वयाल आया-~~ जब भेरीके शब्द सुनने मात्र से रोग नष्ट होजाते हैं, तब उसके चमड़ को विमकर पी जाने से रोग क्यों नष्ट नहीं होंगे? इसलिये भेरी वाले