________________ शिक्षा ___ [15] mwwwwwwwwwwww~~~~~~~~~~ ~~ 137 जहां संक्रामक बीमारी (प्लेग हैजा आदि) हो अर्थात् रोगचाला हो, वहां न रहना चाहिए। 138 विना छना हुया पानी न पीना चाहिए। 139 रस का वर्तन और दीपक आदि उघाडा न ... रखना चाहिए। 14. ऐसा आचरण न करना चाहिए, जो दूसरों को . बुरा लगे। 141 ऋण ( कर्जा-उधार ) देते समय इतनी बातों का विचार जरूर करना चाहिए-हैसियत, सम्पत्ति, पूंजी, व्यापार, नफा, नुकसान, क्षेत्र, राजा का कानून, चालचलन, संगति, साख, शोभा, संप-मेल परिवार, प्रकृति, काम करने वाला नियत इत्यादि, इनकी देख भाल कर के ही ऋण देना चाहिये। ... 142 कुमार्ग में धन खर्च करके व्यर्थ न खोना चाहिये।. .. . 143 मार्ग में तरुण स्त्री का साथ न करना चाहिए। 144, अयोग्य आसन पर न बैठना चाहिए। 145 दिन में बहुत न सोना चाहिए।