________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा तब वह साक्षियों से बोला- मैंने कहा था ऐसा लड्डू दूंगा जो फाटक में न आवे, यह लड्डू भी फाटक में नहीं आता;इसलिए इसे ले लीजिये / यह सुन सबलोग निरुत्तर हो गये। वह नागरिक धूर्त बहुत लज्जित हुआ।सच है- धूनता अच्छी नहीं होती। प्रश्नावलि। इन शब्दों का अर्थ बताओ-नागरिक, गामीण, साक्षी, प्रतिद्वन्द्वी, धूर्त / इस पाठ से तुम क्या सीखे हो ? - ~<>oc~ पाठ पाँचवाँ बुढ़िया की बात एक दिन राजा भोज और माघ पंडित शहर से थोड़ी दूरी पर एक बाग में गये। बारा की सैर करके वापिस आते समय रास्ता भूल गये / राजा भोज माघ से बोले-पंडितजी! हम लोग रास्ता भूल गये हैं। माघ ने कहा - पृथिवीनाथ! वहां एक डोकरी गेहूँ का खेत रखा रही है / उस से पूछ कर ठीक