________________ हिन्दी-बाल-शिक्षा [35] जो कि यज्ञों में तब से चालू हो गई, न होती। इस लिए समझ बूझ कर सदा सत्य ही बोलना चाहिये। प्रश्नावली-- सत्य किसे कहते है ? अर्द्ध-सत्य का एक उदाहरण बताओ? " अज के दोनों अर्थ होते हैं-धान अर्थ भी हो सकता है और बकग भी 'इस प्रसंग में वसु का कहना कौनसा असत्य है? पाठ तेरहवा अदत्तादान का फल लोक तीन हैं। एक अधोलोक दूसरा मध्यलोक और तीसरा ऊर्ध्वलोक / मध्यलोक में असंख्यात द्वीप हैं। उन सब के बीच में जंबूढीप है / जबढीप में सात क्षेत्र हैं / हम लोग जिस क्षेत्र में रहते हैं, वह भरत क्षेत्र कहलाता है / इसी भरत क्षेत्र में बनारस नामकी नगरी है / इस नगरी में किसी समय धनदत्त नाम का एक सेठ रहता था। उसके लड़के का नाम नागदत्त था। वह बहुत गुणी था / उसके दिल में निरन्तर दया का वास रहता था। उसी बनारस नगरी में एक प्रियमित्र नामक