________________ सेठियाजैनग्रन्थमाला जैसे बिल्ली दूध पीते समय, डंडे की ओर नहीं देखती वैसे ही मायाचारी जीव धन की लालसा के बश होकर आने वाले कष्टों को नहीं देखता, इसलिये सुख चाहने वालों को माया का त्याग कर देना चाहिये। प्रश्नावलि. मद कितने और कौन हैं?अहंकार और मायाचार करनेसे क्या हानि है? पाठ सोलहवा. ___ लोभी की दुर्दशा. जम्बूद्वीप का विस्तार एक लाख योजन का है। उस एक लाख योजन विस्तार वाले जम्बूद्वीप में, भरतक्षेत्र में पद्मपुर नामका एक नगर है। उसमें सागर नामक एक धनाढय सेठ रहता था। वह जूठे हाथ से कौआ भी न उड़ाता था / उसकी स्त्री का नाम गुणवती था। गुणवती 'यथा नाम तथा गुण' वाली कहावत को चरितार्थ करती थी। उसके चार पुत्र थे। एक समय सागर सेठ के चारों पुत्र, उससे आज्ञा लेकर व्यापार के लिये किसी दूसरे देश गये। वह अपने बेटों की बहुओं से सदा सशंक रहता था।