________________ [12] सेठियाजैनग्रंथमाला कर लेना चाहिये। दोनों सवार बुढ़िया के पास गये। दोनों-माताराम! राम राम / बुढ़िया-आओ भाई!राम राम। आप कौन हैं? भोज-हम दोनों बटोही हैं। बुढ़िया-बटोही दो होते हैं-चांद और सूरज / इन दोनों में आप कौन हैं? भोज-हम दोनों पाहुने हैं। बुढ़िया-पाहुने दो होते हैं-एक धन, दूसरा जवानी / इस में से आप कौन हैं? भोज-हम राजा हैं। बुढ़िया-राजा दो होते हैं-चन्द्र और यम / इन दोनों में आप कौन हैं? भोज-हम साधु हैं। बुढ़िया-साधु दो होते हैं-शीलवान और संतोषी। इन दोनों में आप कौन हैं? भोज-हम निर्मल हैं। बुढ़िया-निर्मल दो होते हैं। एक साधु, दूसरा पानी। इन दोनों में आप कौन हैं? भोज-हम परदेशी हैं।