________________ हिन्दी--बाल-शिक्षा मछलियाँ मारने से रोका था, जैनियों के पयूषण पर्व के मोके पर सारे देश में जीवहिंमा होने की सख्त मनाईका हुक्म निकाला था। इस प्रकारके आचरणसे मालूम होता है कि सम्राट अकबरका जैनधर्म से कितना अधिक सम्बन्ध था। अकबर के समय के एक पोर्चुगीज़ पादरी ने अपने पत्र में लिखा भी था, कि "अकबर जैन धर्म का अनुयायी है”। पाठ आठवाँ. सात कुव्यसन. मजा---- लड़को ! तुम यह जानते हो कि हम लोग जैन कहलाते हैं। हर एक जैनी को मात कुख्यसनों का त्याग करना चाहिये / ____ एक लड़का गुरु जी ! व्यसन किसे कहते हैं ? हम लोग तो जानते ही नहीं है / गुम जी तुम्ह जो बात नहीं मालूम, वह मुझ से क्यों नहीं पूछा करते / अच्छा सुनी --- व्यसन आदत को कहते हैं। बुरी आदत को कुव्यसन कहते हैं / कुव्यसन सात होते हैं / जैसे-१ जना खेलना, 2 मांस खाना,३ मदिरा पान करना.४