________________ 乐乐游乐乐步步与历练所给长$乐乐 乐乐所乐乐乐步步乐乐中乐乐乐所长步步步 #5555555555555 अध्यापकों से निवेदन-- (1) सबसे पहिले लड़के को बोर्ड पर लिख कर या पुस्तक में अक्षर दिखा कर बोध करावें। (2) जब एक अक्षर अच्छी तरह समझ में थाजावे और याद हो जावे, तब दुसरा अक्षर पढावें।। ॐ (3) जब लड़के अक्षर अच्छी तरह पहिचान लें तो लिखना सिखावें। (4) आंरभ से ही हिने सिखाने की चेष्टा की जानी चाहिए। बारहखड़ी रटा कर नहीं, वरन् शब्दों 卐 की आकृतियों के साथ हिले सिखाये जाने चाहिए। (5) पाठ पढ़ाने के समय कठिन 2 शब्दों के हिन समझा कर काले तख्ते पर लिख देना चाहिये। 7 (6) प्रारंभिक कक्षा में जहां डिक्टेशन लिखना +चित नहीं समझा जाना, छोटे बालकों से पाठ की में नकल कराना पड़ा उपयोगी होता है। (७)छोटे बच्चों को कलमखुद बना कर देनाचाहिए। (8) प्रांरभ से ही बच्चों के उच्चारण की ओर प्रम ध्यान देना चाहिए। पुस्तक मिलने का पताश्री अगरचंद भैरोंदान सेठिया सेठिया जैन लाइब्रेरी बीकानेर 595555555555549 HFREEHREEKSSSSSSHREHEEEEEEEEEEE