________________ हिन्दी बाल शिता (25) या कामा कहते हैं / जहां (;) ऐसा चिह्न मिले, वहां पहले से कुछ अधिक ठहरना चाहिए इस चिह्न को सेमीकोलन कहते हैं। जहां (.) या (1) ऐसा चिह्न हो वहां और भी अधिक ठहरना चाहिए। इस चिह को पूर्णविराम कहते हैं / जहां कुछ पूछना हो , वहां (?) ऐसा चिह्न प्राता है। इसे प्रश्नविराम कहते हैं। और जहां कोई आश्चर्य की बात होती है या किसी को बुलाया जाता है , वहां (!) यह चिह्न रक्खा जाता है / इस चिह्न का नाम प्राश्चर्यविराम पा संबोधनविराम है / जिस शब्द के पागे सम्बोधनविराम हो , उस पर कुछ ज़ोर देना चाहिये। पाठ १२वा परोपकार / लक्ष्मीदास नामक एक सेठ बड़े ही दयालु और परोपकारी थे। वह दुखी मनुष्यों और जानवरों की सेवा जी जान से करते थे। एक दिन सेठजी किसी