________________ सेठियाजैनप्रथमाला प्रश्नावलि। पहले स्वर्ग में कितने विमान हैं ? पहले स्वर्ग की सभा का क्या नाम है ? श्री कृष्ण में कौन सा गुण था ? तुम्हें क्या करना चाहिए ? पाठ तीसरा दो मित्र और ख़जाना. किसी जगह दो आदमी रहते थे। उनकी पर. स्पर में घनिष्ट मित्रता थी। किसी समय उन्हें एक खज़ाना मिला। उन दोनों में एक कपटीथा। वह बोलाकल अच्छा मुहूर्त है / कल ही इसे खोदेंगे / दूसरा सरल चित्त का था; इसलिए उसने यह बात स्वीकार कर ली। उस मायावी ने रात्रि के समय खजाने का तमाम धन निकाल कर, उसमें कोयले भर दिये / दूसरे दिन, दोनों दोस्त साथ 2 खज़ाने के पास आये! आकर देखते क्या हैं कि खज़ाने में कोयले भरे पड़े हैं / यह देख वह मायावी ज़ोर ज़ोर से रोने लगा; और बोला- हाय; हम लोग बड़े अभागे हैं / दैव ने आखें