________________ समय पर हँसने से बहुत फायदे होते हैं। एक विद्वान् कहता है-हँसने से खून गर्म रहता है , नाड़ी घराबर चलती है , रीड़ हड्डी का कांठा मजबूत होता है और हिम्मत बढ़ती है। एक दूसरे विद्वान् ने यहां तक कहा है कि जिन्दगी के लिये खुराक की अपेक्षा हँसीज्यादा काम की है। बालकों को सदा हँसमुख और प्रसन्न रहना चाहिये। लेकिन यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि मौके पर हँसना जितना अच्छा है; उससे ज्यादा बुरा बेमौके हँसना है। असमय में हँसने से बहुत बुरा फल होता है। यहां तक कि लडाई झगड़ा गैर सिरफुटौवल की नौबत आ पहुँचती है। पाठ 8 वा संगति का फल / .. किसी जगह एक तोता रहता था। उसकी स्त्री के दो बच्चे हए / जब तोता और तोती कहीं चुगने चले गये , तब एक व्याध वहां आया / उसने उन बच्चों को लेकर बेच दिया / एक किसी भील को बेचा और दूसरा