________________ शिक्षा ... [3] वाली फाँसी है ।गाय की कीमत घंटियां बांधने से नहीं, किन्तु दूध देने से होती है। 266 विना निन्दा किए न रहा जाता हो, तो अ पनी खुद की निन्दा करनी चाहिए, क्योंकि दूसरे की निन्दा करना, आत्मा को जहरीली बनाना है। 300 भयंकर वाघ के मुख में हाथ डालने की प्र. पेक्षा दुर्जन की संगति करना अधिक भयंकर है 301 माता पिता की सेवा भक्ति करने में और उनकी प्राज्ञा पालने में पुत्र की सच्ची पवि. व्रता है। 302 हितचिन्तक माता पिता, निःस्वार्थी शिक्षक . और सद्गुरु, इन तीनों की आज्ञा पालन करना ईश्वर की आज्ञा पालने के बराबर है। 303 नारियल जैसे वृक्ष भी अपने पालने पोषने वाले को, मधुरजलपूर्ण फल दे कर प्रत्युपकार करते हैं, तो मनुष्य प्रत्युपकार गुण कैसे छोड़ सकता है।