________________ पालका थाइमल [Alka Thymol] ढाई तोला, टिंचर नक्स भोमिका[Tr. Nux Vom] आधा तोला, सिरपरोज [Syrup Rose] ढाई तोला, इन सब दवाओं को मिलाकर जीमने के बाद थोड़े पानी के साथ या विना पानी से दो ड्राम दिन में दो दफा लेवे, इस से सब प्रकार के अपाक, अजीर्ण ( बदहजमी) मन्दाग्नि, अम्लपित्त, कमजोरी, गुल्म (गोला) शूल, कृमिरोग, आफरा वात, खट्टी डकार, छाती की जलन, वमन और कोष्टबद्ध इत्यादि सब प्रकार के रोग आराम होजाते हैं। - खासी की दवा सोडी सल्क [Sodii Sulph 2dr]दो डाम, सोडी बेन्जोइटिस [Sodii Benzoitis 1.dr]डेढ डाम, सिरप परूनि विरगिन [Syrup Pruni virginodr]पांच ड्राम, सिरप ग्लाइकोफोस कम पाउन्ट [Syrup gloy cophos co4dr]चार ड्राम, काढोकालमेघ [inf kalmeghh ad 8oz] आठ औंस, इन सब को मिला कर माठ खोराक बनाली जावे, भोजन के बाद तीन खोराक हमेशा लेवे, इस से बदहजमी खासी मन्दाग्नि सर्दगर्म और गले पड़ने से उत्पन्न हुई खासी को भी फायदा पहुंचाती है इत्यादि रोग शीघ्र आराम होजाते हैं। 1- तीन ड्राम का एक तोला होता है। नोट- बच्चों को उपरोक्त परिमाण से श्राधी मात्रा (खुराक देनी चाहिये।