________________ - में डालने से कान का वहना शीघ्र बन्द हो जाता है / अध-कपारी (आधा सीसी) की दवा. 1 सेंधा नमक 2 माशे बारीक पीस कर पोटली बांधले और उस को पानी में तर करके जिस तरफ दर्द हो, उसी तरफ के नथने . में दो चार बूंद डाल दे। इससे अधकपारी (आधे सिर का दर्द) तुरन्त आराम हो जाता है। 2 केशर को घी के साथ पीसकर सुंघाने से आधे सिर में होने वाला दर्द आराम हो जाता है / 3 पुराने गुड़ में थोड़ा सा कपूर मिला कर नित्य प्रातःकाल खाने से आधे सिर का दर्द दूर हो जाता है / . बहरापन की दवा करेले के बीज और काला जीरा पीसकर कान में डालने से बहारापन मिट जाता है। श्वास रोग की दवा. पांच साल का पुराना गुड़ एक छटांक लेकर सत्यानाशी के स्वरस में सात बार भिगोवे / गोली बनाने योग्य होने पर चने की सी गोली बनावे, किन्तु प्रत्येक गोली के भीतर मूंग के समान राल की भी गोली रख दे। गोलियों पर चांदी के वर्क चढ़ा कर प्रतिदिन दोनों समय एक एक गोली खावे और अनुपान में मूंग की ताजी दाल पीवे / फिर देखे श्वास रोग क्यों कर नहीं जाता /