________________ नीति-शिक्षा-संग्रह (57) का संकट पैदा करता है / जिस घोड़े के दांत . एक दूसरे से मिले हुए होते हैं, वह घोड़ा अपने स्वामी के धन आदि का लाभ करता है, लेकिन जिस घोड़े के दांत जुदे 2 तथा खोखले हों, वह घोड़ा अपने स्वामी की मृत्यु उत्पन्न करता है। जिस घोड़े के दांतों का हल्का आसमानी रंग हो तथा तेजस्वी हो वह घोड़ा अपने स्वामी की कीर्ति का अतिविस्तार करता है। 47 घोड़े के मस्तक का लक्षण- जिस घोड़े के कपाल में त्रिशूल के आकार का सफेद चिह्न हो, उसे लड़ाई आदि में विजय करने वाला समझो / जिस घोड़े के कपाल में सफेद चक्र का चिह्न हो, उसे भी विजय करने वाला समझो / जिस घोड़े के कपाल में अर्धचन्द्र के आकार सफेद चिह्न हो, उसे अपने स्वामी की लक्ष्मी बढ़ाने वाला समझो / जिस घोड़े के कपाल में गोल आकार का सफेद चिह्न हो, उसे अपने स्वामी का कल्याण करने वाला समझो / जिस घोड़े के कपाल में कमल के आकार का सफेद चिह्न हो उसे शुभ समझना चाहिए / जिस घोड़े के कपाल में सर्प के आकार का सफेद चिह्न हो, उप्ते कुटुम्ब तथा धन का क्षय करने वाला समझो / जिस घोड़े के कपाल में मत्स्ययुगल जैसा चिह्न हो, उसे महामांगलिक जानो, उसकी चोर आदि से अच्छी तरह रक्षा करनी चाहिए / जिस घोड़े के कपाल में श्याम रंग का अंकुश के आकार चिह्न हो, उसे अपने स्वामी का प्राणघातक समझ,