________________ नीति-शिक्षा-संग्रह विनयपूर्वक अपने अधिकारी को समझाके / यदि वह न माने तो उससे सम्बन्ध तोड़ दे / 62 सच्चा वकील - सच्ची सलाह दे, वकालतकी फीस मिले या न मिले, सच्ची सलाह देकर काम करे / प्रामाणिकता से जो फीस मिले उसी पर जीवन निर्वाह करे / ठगाई न करे / मुकद्दमा जीताने का लालच देकर मुवक्किल से झूठे गवाह खड़े न करे झूठे मुकद्दमे में हाथ न डाले / निडर और निर्लोभी बने / मुवक्किल की कमजोरी और अज्ञानता से अनुचित लाभ न उठाये। मुकदमे के अनुसार योग्य फीस ले / फीस लेने के बाद किसी प्रकार की इच्छा न रक्खे और मुवक्किल के साथ नम्रता का बर्ताव करे। मुकद्दमे में अपनी जितनी पहुँच और शक्ति हो, उसमें कमी न. रक्खे और ज्यादा फीस न मांगे।। 63 सच्चा डाक्टर या वैद्य--- रोगी को तसल्ली देने वाले मधुर वचन बोले और पवित्र भावों से चिकित्सा करे | नौकरी के समय फीस के लिये रोगियों के घर न फिरे / दवाखाने के रोगियों से इनाम स्वरूप भी कुछ न ले / सौभाग्य से दुःखियों की सेवा का अमूल्य अवसर मिला है, इसलिए विवेकबुद्धि से नम्रतापूर्वक काम करे / यदि घरू दवाखाना हो तो भी अनुचित लोभ न कर रोगी को शीघ्र आराम पहुँचाने का पूर्ण उद्योग करे / रोग दूर करने के लिए दवा गौण है और उत्तम जल बायु और पथ्य का