________________ सेठियाजैनप्रन्थमाला सेवन मुख्य है; इसलिए रोगी को पथ्यापथ्य अच्छी तरह समझादे / कहा भी है कि धर्म नियम पालै विना, प्रभु भजन है व्यर्थ / औषधसेवन क्या करे, जो नहिं पाले पथ्य // 1 // 64 सच्चा नौकर-- अपने काम और समय का निर्णय कर नोकरी करे / टाइम का पाबन्द रहे, और सौंपे हुए काम को भले प्रकार करे / ईमान्दारी और स्वामीभक्ति से काम करे। 65 सच्चा व्यापारी-- सत्य नीति और न्यायपूर्वक व्यापार करे / ग्राहक की अजानकारी और कमजोरी देखकर लाभ लेने की इच्छा तक न करे / सट्टा तथा शर्त लगाकर कोई व्यापार न करे, ऐसे व्यापार को देश की दरिद्रता बढ़ाने वाला समझे / सट्टा करने वालों को देशद्रोही समझ कर उसमें स्वयं न फँसे / अपनी भाय व्यय की स्थिति की जाँच नियमित समय पर बराबर करता रहे / यदि किसी व्यापार में नुकसान दिखाई दे तो उसे शीघ्र बदल दे / . दूकान के हरएक काम की जानकारी रक्खे, और आवश्यकता पड़ने पर उसे कर सकने की योग्यता हासिल करे / सचेत रहे / ठगावे नहीं, कदाचित ठगा जाय तो, उस माल से दूसरे को न ठगे। / 66 सच्चा किसान-- उद्योगी बने / अपना जीवन हमेशा सीधा सादा रक्खे / नाज घास पात भादि पैदा हो, उसमें से एक