________________ नीति-शिक्षा-संग्रह के पेट पर पद्म के आकार का लांछन हो, वह घोड़ा धन धान्य की वृद्धि करता है / जिस घोडे के पेट पर बिच्छू के आकार का चिह्न हो, वह अपने स्वामी के परिवार का नाश करता है / जिस घोडे के पेट पर चीरे पड़े हों, वह घोड़ा अपने स्वामी के व्याधि आदि का उपद्रव करता है। जिस घोड़े के पेट पर अंकुश का चिह्न हो, वह उत्तम जाति का घोडा कीर्ति तथा परिवार की वृद्धि करता है / जिस घोडे के पेट पर कौवे के आकार का चिहन हो, वह घोड़ा भोजन आदि का त्याग करवाता है , अर्थात् रोग पैदा करता है / जिस घोड़े के पेट पर वृक्ष के आकार का चिहन हो, वह घोड़ा अपने स्वामी के धन धान्य आदि की वृद्धि करता है / जिस घोडे का पिछला दाहिना पाँव लँगड़ाता हो, वह घोड़ा अपने स्वामी की सन्तान का नाश करता है / जिस घोडे का पिछला दाहिना पाव टेढ़ा हो, वह घोड़ा लक्ष्मी का नाश करता है / जिस घोड़े के पिछले दाहिने पाँव के जोड़ के बाहर के भाग में शंख का चिह्न होता है, वह घोडा अपने स्वामी की ऋद्धि बढ़ाता है। जिस घोड़े के पिछले दाहिने पाँव के जोड़ में नेवले के आकार का चिहन हो, वह घोडा अपने स्वामी की तुरंत मृत्यु करता है / जिस घोड़े के पिछले दाहिने पाँव के घुटने पर कमल के आकार का चिह्न हो, वह घोड़ा अपने स्वामी की धर्म में प्रवृत्ति कराता है, तथा धन आदि की वृद्धि करता है। जिस घोड़े के पिछले दाहिने पाँव के घुटने के नीचे सर्प के