________________
१७६
श्रात्मतत्व-विचार
था । इसलिए वे आत्मज्ञान से वचित रहे । जब उन्हे महावीर प्रभु जैसे सद्गुरु मिले और जब उन्होने उनकी शकाओ का निवारण कर दिया; तभी वे आत्मज्ञान पा सके ।
गुरु दीपक हैं
गुरु दीपक हैं । वे आपके हृदय के मिध्यात्वरूपी अधकार को दूर कर सकते हैं और सन्मार्ग-दर्शन करा सकते हैं। वे आपके पथ-प्रदर्शक बनकर सकुशल पार पहुॅचा देते है । जैसे, पारस से लोहा सोना बन जाता है; वैसे ही सद्गुरु के सग से नास्तिक भी आस्तिक बन जाता है और ससार से विरक्त होकर सयम के मार्ग पर चलने लगता है ।
उसने अपने पुत्र को चेतावनी पास न जाना । शायद जाना भी ।" रोहणिया का बाप महावीर की रोहणिया उनके उपदेश को सुनेगा और शायद ससार का त्याग करके
रोहणिया का पिता पक्का चोर था । दी- " तू सब करना, पर महावीर के पडे तो उनके उपदेश पर कान न देना शक्ति जानता था । उसे डर था कि तो इस चोरी के धंधे को छोड ढेगा, साधु भी हो जाये ।”
लड़के गुरु के पास जायेंगे तो
-
ढाई हजार वर्ष पहले यह बात चोर कहते थे । यही बात आज साहूकार कहने लगे है | उन्हें डर है कि, लड़के गुरु के पास जायेगे तो धर्ममार्ग पर लग जायेंगे और ससारी से साधु हो जायेंगे । इसलिए, वे उन्हे अनार्यों की संगति करने देते हैं, चाहे जिसके साथ भटकने देते हैं और निस्सार शिक्षण दिलाने मे आनन्द मानते हैं। फिर इन लड़को का कल्याण किस तरह होगा ?
प्राचीनकाल मे क्षीरकदम्ब उपाध्याय अपने तीन शिष्यों के साथ रात मे आकाशी पर सोये हुए थे। उस वक्त वहाँ से निकले । उनमें से एक ने दूसरे से कहा--" इन तीन
दो चारण मुनि
शिष्यों मे से एक