________________
सम्यक्त्व
६४४
(४) धनुर्वेट का अभ्यास नहीं करना। (५) कुल्ला नहीं करना। (६) पान-सुपारी नहीं खाना । (७) पान आदि का कुचा नहीं डालना। (८) किसी को गाली नहीं देना । (९) टट्टी या पेशाब नहीं जाना । (१०) स्नान नहीं करना । (११) बाल नहीं काढ़ना । (१२) नख नहीं काटना। (१३) लहू-मास आदि नहीं डालना। (१४) भुना हुआ धान्य आदि नहीं खाना । (१५) चमड़ा आदि नहीं डालना। (१६) औषध खाकर उलटी नहीं करना । (१७) उलटी नहीं करना । (१८) दातुन नहीं करना । (१९) आराम नहीं करना, पैर नहीं दबवाना । (२०) पशुओं को नहीं बाँधना ।
(२१ मे २७ ) दाँत, आँख, नख, गडस्थल, नाक, सर आदि का मैल नहीं डालना।
(२८) सोना नहीं। (२९) मंत्र, भूत, राजा, आदि का विचार नहीं करना । (३०) वाद-विवाद नहीं करना । ( ३१ ) नामो लेखा नहीं करना । (३२ ) धन आदि नहीं बाँटना । (३३) अपना द्रव्यमडार वहाँ नहीं रखना। (३४) पैर पर पैर रखकर नहीं बैठना।