________________
३६८
आत्मतत्व-विचार
धन तो बचाना ही था। इसलिए सेठ ने युक्ति करके सेठानी से जोर से पूछा-'क्यों जाग रही है न?' स्त्री ने जवाब दिया--"हा, जाग रही हूँ।"
सेठ ने कहा-"अभी मुझे सपना आया । यह तो तू जानती ही है, हमारे एक भी लडका नहीं है । पर, स्वप्न मे लड़का हुआ और उसका नाम हमने मुल्ला रखा । फिर कुछ काल बाद दूसरा लड़का हुआ, उसका नाम काजी रखा। और आखिर तीसरा लड़का हुआ उसका नाम चोर रखा। ये तीनों लड़के शरारती हैं, घर में नहीं रहते और उन्हें बुलाने के लिए आवाजें देनी पड़ती हैं- "मुल्ला ! काजी-!! चोर !!!” "मुल्ला । काजी !! चोर !!!” इस तरह बहुत सी आवाजें देने पर लड़के मुश्किल से घर आते हैं।"
सेठ ने बात करते हुए अनेक बार जोर से-"मुल्ला ! कामी !! चोर |||" को आवाजें लगायीं । चोर यह समझते थे कि, सेठ सपने की बात कर रहा है । लेकिन, सेठ ने अपनी चतुरायी से पूरा-पूरा काम लिया था
और मुल्ला और काजी जाग उठे थे। उन्होंने आकर उन चोरों को पकड़ लिया और खूब मार मारकर भगा दिया । ___ हम अपने आत्मा मे घुसे हुए चोरों को इस तरह पकड़ कर भगा दें तभी हमारी आत्मा सर्व दुःखों से मुक्त होकर अनन्त अक्षय सुख भोग सकया है।
मिथ्यात्व को दूर करो! मिथ्यात्व को दूर करने के लिए हमारे महापुरुष क्या कहते हैं सो ध्यानपूर्वक सुनिये :
धर्म-कार्य के निमित्त से आप चाहे जितना कष्ट उठायें, चाहे जितना आत्मदमन करें, और चाहे जितना धन खर्च करें, लेकिन