________________
7
श्रात्मा की शक्ति
२०६
शाश्वत नियम मे कोई अन्तर नहीं पड़ता । रावण बोला - " इस चक्र से मेरा कुछ नहीं होगा । तुझे छोड़ना हो तो छोड़ ।" लक्ष्मणजी ने अपने पूर्ण बल से वह चक्र छोड़ा । वह सीधा रावण की तरफ चला । उसकी छाती से ज्यो ही टकराया कि उसके प्राण पखेरू उड़ गये ।
परस्त्री लम्पट होने से और आखिर तक अपनी भूल न सुधारने से क्या गति होती है, यह अब आप समझ सकते हैं । रावण का आत्मा चौथे नरक में गया और आज भी घोर यातना भोग रहा है ।
रावण की मृत्यु से उसकी सेना में हाहाकार मच गयो और राम की सेना में हर्षव्वनियाँ होने लगी ।
राम ने लका का राज्य विभीषण को दे दिया ।
तात्पर्य यह कि रावण सरीखे एक महाबलवान राजा ने अपने लाखो रूप किये, फिर भी वासुदेव का मुकाबला न कर सका । वासुदेव की शक्ति अद्भुत् होती है ।
चक्रवर्ती का बल
चक्रवर्ती का अर्थ है समस्त भरतखंड का राजा ! उसके राज्य विस्तार मे छोटे-बड़े ३२००० देश, ७२००० नगर और ९६ करोड़ गाँव होते' है । वह ९६ करोड़ पैदल सैन्य वगैरह महान ऋद्धियों का एवं १४ रत्न, ९ निधि और ६४००० स्त्रियो का स्वामी होता है ।
* शास्त्र में नगर का लक्षण यह बतलाया है
पण-प्रकियायादिनिपुणैश्चातुर्वर्ण्यजनैर्युतम् ।
श्रनेक जातिसम्बद्ध ं, नैक-शिल्पि -समाकुलम् ॥
सर्व दैवतसम्बद्ध, नगरत्वमिधीयते ।
-
'जो क्रयविक्रय आदि में कुशल चारों वर्णों के लोगों मे युक्त,
लोगो वाला, अनेक शिल्पियों से भरपूर और सर्व प्रकार को दैवत
नगर कहते हैं ।
१४
अनेक जाति के
युक्त हो उसे