________________
जिस प्रकार सुदीप्त अग्नि से एक ही सी हजारों चिनगारियाँ निकलती है उसी प्रकार अक्षर पुरुष ( ब्रह्मसे ) विविध विचार उत्पन्न होते हैं. और उसी में विलीन होजाते हैं। - जिस प्रकार अग्निसे छोटी २ चिनगारियां निकलती है उसी प्रकार उस आत्मासे सब प्राण, सब लोफ, सम देवता और सब भूत ( इन्द्रियाँ ) निकलते हैं। ___ यह जीव देहरूप पुरमें रहता है। इसीसे सो हृदयका नाम हद् अयं है। .
सवा एष आत्मा हदि । तस्य एतदेव निरुतम् । इदि प्रयमिति । वस्मात् हृदयम् । छान्दोग्य, ८३३
बह बास्मा हृदयमें विराजमान है । उस की निरुक्ति ऐसी ही है। वह हृदय में है, इसी लिये हृदयको रुद् अयं कहते हैं।
गीतामें भी श्रीकृष्णने बारम्बार यही उपदेश दिया है
हृदि सर्वस्य । धिष्ठितम् । गीता १३ । १७ . . सर्वस्प चाई हृदि सभिविष्टः । गीता १५ । १५
ईश्वरः सर्वभूताना हृदेशेऽजु तिष्ठति । गीता १८६१ बहू सबके हृदयमें अविदित है, सबके हृदय में सनिविष्ट है और सब भूसोंके लन्यमें विराजमान है। इस हृदयको उपनिषक्ने स्थान स्थान पर गुहा कहा हैगुहाहितं गङ्खरेष्टं पुराणम् । कहीं कहीं पर इसका नाम पुण्डरीक अथवा मृत्पा है