________________
1 ३२५ '
उपेन्द्र के अन्य नाम
विष्णु - ( उपेन्द्र ) के नाम अनेक प्रसिद्ध हैं उनमें निम्न लिखित नाम इस योग्य हैं—
हैं जो महाभारत में प्रसंग में विचार करने
१ - ( मेदिनीपतिः) पृथ्वीका राजा ( क्षितीशः ) भूमिका मालिक, ये शब्द "भूपति” अर्थ बता रहे हैं।
२- ( लोकाध्यक्षः ) लोकोंका अध्यक्ष (लोकस्वामी) लोकों का स्वामी, (लोकनाथ ) लोगों का नाथ ( लोकबंधु ) जनताका भाई ये शब्द इसके साथ जनताका सम्बन्ध बता रहे हैं ।
:
३– ( सुराध्यक्षः ) सुरोका अध्यक्ष, ( त्रिदशाध्यक्षः ) देवों का प्रधान ये शब्द इसके अध्यक्ष किंवा उपाध्यक्ष होनेकी सूचना कर रह हैं ।
|
४- ( धर्माध्यक्षः ) धर्म की रक्षा करने वाला, धर्म विषयक सब प्रबन्ध करने वाला ये शब्द इसका धार्मिक क्षेत्र बता रहे हैं ५ - ( इन्द्रकम) इन्द्रके कार्य करने वाला यह शब्द उपेन्द्रके कर्म इन्द्रके समान हैं यह आशय व्यक्त कर रहा है.
|
६ - ( श्रमणी ) मुखिया ( ग्रामणी ) ग्रामका नेता. ये शब्द इसका ग्रामोंका अधिकारा होना सिद्ध कर रहे हैं।
- ( महाबलः ) बड़े संन्यसे युक्त, (सुषेणः) उत्तम सेनासे युक्त ये शब्द इसके सौन्यके बनके द्योतक हैं।
विशेष सौन्यसे युक्त होने के कारण ही यह (जेता ) विजयी, ( समितिंजयः) युद्ध में बिजयी ओर ( अपराजितः ) कभी पराभूत न होने वाला है ।
-- ( महोत्साहः ) बड़े उत्साहसे युक्त, ( सुरानंदः ) देवोंको
!