SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 344
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 1 ३२५ ' उपेन्द्र के अन्य नाम विष्णु - ( उपेन्द्र ) के नाम अनेक प्रसिद्ध हैं उनमें निम्न लिखित नाम इस योग्य हैं— हैं जो महाभारत में प्रसंग में विचार करने १ - ( मेदिनीपतिः) पृथ्वीका राजा ( क्षितीशः ) भूमिका मालिक, ये शब्द "भूपति” अर्थ बता रहे हैं। २- ( लोकाध्यक्षः ) लोकोंका अध्यक्ष (लोकस्वामी) लोकों का स्वामी, (लोकनाथ ) लोगों का नाथ ( लोकबंधु ) जनताका भाई ये शब्द इसके साथ जनताका सम्बन्ध बता रहे हैं । : ३– ( सुराध्यक्षः ) सुरोका अध्यक्ष, ( त्रिदशाध्यक्षः ) देवों का प्रधान ये शब्द इसके अध्यक्ष किंवा उपाध्यक्ष होनेकी सूचना कर रह हैं । | ४- ( धर्माध्यक्षः ) धर्म की रक्षा करने वाला, धर्म विषयक सब प्रबन्ध करने वाला ये शब्द इसका धार्मिक क्षेत्र बता रहे हैं ५ - ( इन्द्रकम) इन्द्रके कार्य करने वाला यह शब्द उपेन्द्रके कर्म इन्द्रके समान हैं यह आशय व्यक्त कर रहा है. | ६ - ( श्रमणी ) मुखिया ( ग्रामणी ) ग्रामका नेता. ये शब्द इसका ग्रामोंका अधिकारा होना सिद्ध कर रहे हैं। - ( महाबलः ) बड़े संन्यसे युक्त, (सुषेणः) उत्तम सेनासे युक्त ये शब्द इसके सौन्यके बनके द्योतक हैं। विशेष सौन्यसे युक्त होने के कारण ही यह (जेता ) विजयी, ( समितिंजयः) युद्ध में बिजयी ओर ( अपराजितः ) कभी पराभूत न होने वाला है । -- ( महोत्साहः ) बड़े उत्साहसे युक्त, ( सुरानंदः ) देवोंको !
SR No.090169
Book TitleIshwar Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNijanand Maharaj
PublisherBharatiya Digambar Sangh
Publication Year
Total Pages884
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Religion, & Principle
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy